कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर बीजेपी का अखबार में एक विज्ञापन साझा कर लिखा कि, बार-बार दोहराने पर भी, झूठ झूठ ही रहता है. दरअसल प्रभात खबर और सन्मार्ग अखबारों में 14 फरवरी और 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ एक विज्ञापन छपा. इस इस्तेहार में PM मोदी की तस्वीर के साथ एक महिला की भी तस्वीर है. लक्ष्मी देवी के पास अपना कोई घर नहीं है और वह किराए के एक छोटे से कमरे में रहती हैं, जिसका किराए 500 रुपए है. लेकिन विज्ञापन में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि लक्ष्मी देवी को घर मिल चुका है और वो आत्मनिर्भर हैं. अब इसी विज्ञापन के जरिए विपक्ष मोदी सरकार पर झूठे प्रचार का आरोप लगा रहा है.