Rahul Gandhi to party Workers: राहुल गांधी ने उन नेताओं पर निशाना साधा है जिन्होंने हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी छोड़ी है. शुक्रवार को राहुल ने पार्टी के नए नवेले सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि - हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं जो डरते हैं, जो बीजेपी का सामना नहीं कर सकते.
वर्चुअल मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा - 'जो लोग डरते नहीं हैं, निडर हैं और कांग्रेस से बाहर हैं, वे हमारे लोग हैं. इन्हें पार्टी में लेकर आओ और जो लोग हमारी पार्टी में रहते हुए डरते हैं, उन्हें कहना चाहिए कि जाओ RSS के हो, जाओ भागो, मजे लो. हमें नहीं चाहिए ऐसे लोग. हमें निडर लोग चाहिए. यही हमारी विचारधारा है, यही मेरा आपको संदेश है.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा- उन्हें अपना घर बचाना था, इसलिए वो डर गए और RSS में शामिल हो गए. पिछले दिनों सिंधिया से लेकर जितिन प्रसाद और नारायण राणे जैसे कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इनमें से सिंधिया और राणे को नए मंत्रिमंडल में स्थान मिल गया है.