कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल कोरोना महामारी को लेकर एक श्वेतपत्र जारी करेंगे. देश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही राहुल गांधी सरकार के खिलाफ लगाता मुखर तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. राहुल गांधी ने कोरोना काल में सरकार की वैक्सीन नीति पर भी सवाल खड़े किए हैं और उन्होंने दूसरे देशों को वैक्सीन निर्यात करने के सरकार के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया था.