Assam-Mizoram Border Dispute के मुद्दे पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा कि- गृह मंत्री ने लोगों के जीवन में घृणा और अविश्वास का बीज बोकर एक बार फिर देश को निराश किया है. भारत अब भयावह नतीजों से दो-चार हो रहा है. अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हिंसा का एक वीडियो भी शेयर किया. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि- जो लोग मारे गए हैं, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पार्टी ने इस मुद्दे पर एक सात सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया है जोकि प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. वहीं कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे को संसद में भी उठाया जाएगा. पार्टी के संसद और असम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव देंगे और सदन में इस पर चर्चा करवाए जाने की मांग करेंगे. आपको बता दें कि असम और मिजोरम के बीच सीमा को लेकर विवाद है और सोमवार को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था.