दिल्ली-एनसीआर में जारी किसानों के आंदोलन के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकलने वाली थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है. हालांकि राष्ट्रपति से तीन नेताओं को मुलाकात के लिए जाने की परमिशन दे दी गई है. खबर है कि राष्ट्रपति भवन मार्च से पहले कांग्रेस मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वाले थे. मार्च में राहुल गांधी के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी सांसद भी हिस्सा लेने वाले थे.