कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में होंगे जहां वो किसानों की एक ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे, इसके साथ ही राहुल गांधी करीब आधा दर्जन योजनाओं
का उद्घाटन भी करेंगे, राहुल गांधी का यहां किसानों की एक सभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है.बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पौने बारह बजे वायनाड के मंदाद से मट्टिल रेलवे स्टेशन तक ट्रैक्टर रैली करेंगे. इससे पहले वो वायनाड में सेंट जोसेफ स्कूल में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.राहुल गांधी कृषि कानूनों की मुखालफत को लेकर खासा मुखर रहे हैं और इस मसले पर वो सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.