केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रपति से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे. देश में लोकतंत्र के सवाल पर राहुल ने कहा है कि भारत में अब लोकतंत्र नहीं रह गया है, अगर आपको लगता है कि यह है, तो यह अब बस आपकी कल्पनाओं में रह गया है. राहुल ने कहा है कि जो भी उनके खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा, उसे आंतकी बोल दिया जाएगा, चाहे वो किसान हों, मजदूर हों या फिर मोहन भागवत ही क्यों न हों. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जो कानून बनाए गए हैं वो किसान विरोधी हैं. हमने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और बताया कि इन नए कानूनों से किसानों,मजदूरों का नुकसान होने वाला है.