एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव और सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम में हुए खूनी संघर्ष पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने मोदी सरकार को घेरा है.
शनिवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा कि, ना राष्ट्रीय सीमा सुरक्षित, ना राज्य सीमा. विवादों व दंगों को हमारे देश की पवित्र भूमि में बीज की तरह बोया जा रहा है- इसका परिणाम भयानक है और होगा. अपने इस ट्वीट में राहुल ने #MizoramAssam और #LAC का भी इस्तेमाल किया.
बता दें कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस मंहगाई, किसान, जासूसी और सीमा विवादों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमले कर रही है.