उत्तर भारत और दक्षिण भारत की राजनीति को लेकर दिए बयान पर अब राहुल गांधी को उनके अपने भी सीख दे रहे हैं. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि देश का मतदाता बुद्धिमान है और हमें उनकी बुद्धिमता का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसे पता है कि किसे वोट करना है और क्यों. हालांकि सिब्बल ने बीजेपी के 'बांटो और राज करो' वाले हमले को हास्यास्पद बताते हुए राहुल का बचाव भी किया और कहा कि असल में भाजपा ने ही सत्ता में आने के बाद से लोगों को बांटा है. आपको बता दें कि केरल में राहुल गांधी ने कहा था कि यहां राजनीति में मुद्दों पर विमर्श होता है जबकि उत्तर भारत की राजनीति अलग है. राहुल के इस बयान के बाद से बीजेपी लगातार उन पर हमलावर है.