किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा- मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो. सभी देशवासी जानते हैं कि #आज_भारत_बंद_है. इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें. वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उठो साथी, अगली फसल और अगली नस्ल के लिए लड़ना होगा.