तमिलनाडु में इस साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन कोयंबटूर पहुंच गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. वह सोचते हैं कि तमिल लोगों, भाषा एवं संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए. ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं. मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है.