कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. राहुल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार. इससे पहले भी किसान आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर राहुल ने ट्वीट किया था कि बीज बोकर जो धैर्य से फसल का इंतजार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व खराब मौसम से वे नहीं डरते हैं. तीनों कानून तो वापस करने ही होंगे.