दूसरे दौर के मतदान के साथ ही तीसरे दौर का प्रचार भी शुरू हो चुका है. मंगलवार को राहुल गांधी ने कटिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेडीयू पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है. अब राज्य की जनता उन्हें जवाब देगी. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले लोगों से घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया. राहुल ने कहा कि लॉकडाउन में लाखों मजदूर पैदल अपने घर आए, लेकिन प्रधानमंत्री और और मुख्यमंत्री ने मजदूरों की कोई मदद नहीं की.