प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज़ कसा है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि हिम्मत है तो किसानों और रोजगार की बात करके दिखाएं. उन्होंने लिखा कि हिम्मत है तो करो, उसके बाद दो हैशटैग में लिखा. #KisanKiBaat #JobKiBaat. इससे पहले शनिवार को भी राहुल ने चीन-भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया था.