मोदी सरकार(Modi Government) ने छोटी बचत योजनाओं(Small savings schemes) के ब्याज (interest) में कटौती का फैसला वापस तो ले लिया, लेकिन इस मुद्दे पर वो विपक्ष(opposition) के निशाने पर आ गई है. गुरुवार को कांग्रेस(congress) नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) ने इस मामले पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, पेट्रोल-डीजल(petro-diesel) पर तो पहले से ही लूट थी, चुनाव खत्म होते ही मध्यवर्ग(middle class) की बचत पर फिर से ब्याज कम करके लूट की जाएगी. राहुल ने आगे लिखा, जुमलों की झूठ की, ये सरकार जनता से लूट की!. अपने ट्वीट में उन्होंने #Oversight का भी इस्तेमाल किया.
दरअसल बुधवार रात खबर आई कि, वित्तीय वर्ष 2021- 22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर बयाज दर घटा दी गई है. जिसपर गुरुवार सुबह होते होते सरकार ने यू-टर्न मार लिया. और फैसला वापस ले लिया.