स्वीडिश संस्था (Swedish Institution) की रिपोर्ट का हवाला देकर भारत में लोकतंत्र पर सवाल उठा चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय और छात्रों के साथ ऑनलाइन बातचीत में राहुल ने खुलकर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) और गद्दाफी (Gaddafi) भी चुनाव करवाते थे और उन्हें जीतते थे. ऐसा नहीं था कि तब लोग वोटिंग नहीं करते थे, लेकिन उस वोट की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं होता था.
राहुल से अमेरिकी संस्था 'फ्रीडम हॉउस' और स्वीडन की संस्था 'वी डेम इंस्टिट्यूट' (V Dem Institute) की भारत के संदर्भ में की गई हालिया टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया था. जिस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये विदेशी समूह हैं और भारत को इन समूहों की मुहर की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां हालात इनकी कल्पना से कहीं ज्यादा खराब हैं.
राहुल ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने ही मुझे बताया है कि वे संसद में खुली बहस नहीं कर सकते. उन्हें बताया जाता है कि क्या कहना है और क्या नहीं?