शुक्रवार को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसानों के भारत बंद को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन मिला है. राहुल ने भारत बंद के समर्थन में ट्वीट कर किसानों को अपना साथ दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है, आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो. इसके साथ ही उन्होंने #आज_भारत_बंद_है का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि मोदी सरकार के तीनों कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों पर पिछले चार महीनों से ज्यादा से किसान आंदोलन कर रहे है.