पुडुचेरी में सरकार गिरने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार एक ऐसी सरकार आई है जो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पहली बार कोई केंद्र सरकार अपनी इच्छा और ताकत न्यायपालिका पर थोप रही है. सरकार न्यायपालिका को वो नहीं करने दे रही जो उसे करना चाहिए, और ऐसा सिर्फ न्यायपालिका के साथ ही नहीं है. वो हमें लोकसभा और राज्यसभा में भी चर्चा नहीं करने देते. राहुल बोले कि आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना.