एलएसी (LAC) पर भारत-चीन (India-China) के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर तनातनी पर अक्सर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोलते रहे हैं. मंगलवार को भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, बॉर्डर पर हम एक नए युद्ध की स्थिति का सामना कर रहे हैं. इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा.
AAP GOA: अरविंद केजरीवाल ने की गोवा के लिए कई बड़ी घोषणाएं, 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा
अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर की स्क्रीन शॉट भी शेयर की है. इस खबर में चीन के लद्दाख के पास हथियार तैनात किए जाने और, ऊंची जगहों पर रात में युद्ध अभ्यास करने की बात कही गई है.