पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के त्रिवेंदम में दिए एक बयान को लेकर राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है, जिसे लेकर बीजेपी उन पर खासी हमलावर हो गई है. दरअसल राहुल ने कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था और मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आना मेरे लिए नया था और यहां के लोग मुद्दों को लेकर विस्तार में जाते हैं.इस पर अमेठी में पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें पटखनी देने वाली स्मृति इरानी ने ट्वीट कर लिखा- अहसान फरामोश, इनके बार में दुनिया कहती है थोथा चना, बाजे घना. इतना ही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए इसे काग्रेस का विभाजनकारी संस्कार बताया है.