ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में बारिश (Rain) ने खलल डाला है. इसपर इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Piterson) ने खासी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अपने अस्थिर मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन (Britain) में खिताबी मुकाबले का आयोजन नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा, पीटरसन ने फाइनल जैसे प्रतिस्पर्धी मुकाबलों के लिए दुबई (Dubai) को फेवरिट बताया है. जहां पर मौसम अच्छा रहने की गारंटी रहती है. साथ ही अभ्यास की बेहतरीन सुविधाएं और यात्रा के लिये उत्तम जगह भी है.
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ) के बीच फाइनल मुकाबले का पहला और चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ चुका है. तो वहीं, दूसरे और तीसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच तय समय से पहले ही रोका जा चुका है.