देशभर में कोरोना संकट के बीच IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी बड़ी मदद का ऐलान किया है. राजस्थान रॉयल्स ने कोरोना के खिलाफ जंग में 1 मिलियन यूएस डॉलर यानी 7.5 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है. राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर बताया कि COVID-19 से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता देने के लिए मालिकों, खिलाड़ियों और मैनेजमेंट ने एक मिलियन डॉलर यानी 7.5 करोड़ रुपए की मदद का फैसला लिया है. यह मदद रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के जरिए की जाएगी. इस मुश्किल घड़ी में राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ भारत के साथ खड़े हैं.