दिल्ली में इज़रायली दूतावास के सामने हुए धमाके की वजह से गृह मंत्री अमित शाह को अपना बंगाल दौरा रद्द करना पड़ा, लेकिन भाजपा का मिशन टीएमसी नहीं टला. शनिवार शाम TMC के बागी नेताओं को भाजपा दिल्ली ले आई. चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लाए गए इन बागियों में शामिल हैं... पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी, वैशाली डालमिया, उत्तरपाड़ा के MLA प्रबीर घोषाल, हावड़ा के मेयर रतिन चक्रबर्ती और पूर्व विधायक पार्थ सारथी चटर्जी. खबर है कि बीजेपी हेडक्वार्टर में जल्द ही इन्हें बीजेपी में शामिल किया जाएगा.