देश के पांच राज्यों की 475 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान बूथों (Polling booths) के बाहर वोटर्स की लंबी कतार दिख रही है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में तमाम दिग्गज भी वोट डालने अपने-अपने बूथों पर पहुंचे. सबसे पहले वोट डालने वालों में मेट्रो मैन ई श्रीधरन, सुपर स्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth), कमल हासन (Kamala hasan) और पी चिदंबरम शामिल रहे. चेन्नई में अभिनेता रजनीकांत ने थाउज़ेंड लाइट्स मतदान केन्द्र पर तो कमल हासन ने अपनी बेटियों श्रुति हासन व अक्षरा हासन के साथ चेन्नई के दूसरे मतदान केन्द्र पर वोट डाले. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने कंदनूर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
केरल में ई श्रीधरन भी अपनी पत्नी के साथ पोन्नानी के एक मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह ही वोट डालने पहुंच गए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.