Rajkummar Rao and Patralekhaa Marriage: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा ( Patralekhaa) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों स्टार्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस के साथ सेलेब्स भी एक्टर को जमकर उनकी शादी के लिए बधाई दे रहे हैं.
तस्वीरों में राज कुमार राव जहां ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं वहीं पत्रलेखा शादी के लाल जोड़े में दिख रही हैं. दोनों की शादी की क्यूट फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. बॉलीवुड के इस कपल ने चंडीगढ़ में सात फेरे लिए.
राजकुमार ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार 11 साल के प्यार, दोस्ती और मस्ती के बाद मैंने अपनी सब कुछ से शादी कर ली. मेरी सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार. आज मेरे लिए पति कहे जाने से ज्यादा बड़ी खुशी कुछ नहीं है. राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
बता दें दोनों की सगाई चंडीगढ़ के लग्जरी रिजॉर्ट द ओबेरॉय सुखविलास में हुई थी. इस समारोह में परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए. इनमें शामिल हैं डायरेक्टर फराह खान, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम.
ये भी देखें :Arjun Rampal ने शुरू की फिल्म 'थ्री मंकीज' की शूटिंग, Money Heist के इस अडैप्टेशन में निभाएंगे ये किरदार