सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी रजनीकांत को बर्थडे की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, रजनीकांत जी को जन्मदिन की बहुत बधाई दी. वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रजनीकांत को अनोखे स्टाइल में बर्थडे विश किया है. हरभजन ने अपने सीने पर बना हुआ रजनीकांत का टैटू भी दिखाया साथ ही तमिल में एक नोट लिखा कर उन्हें बधाई दी.
हरभजन सिंह ने लिखा, मेरे सुपरस्टार, 80 और 90 के दशक के बादशाह आप थे और आज के भी सुपरस्टार आ हो. सिनेमा के सबसे बड़े स्टार. हैप्पी बर्थडे रजनीकांत सर.
जब सुपरस्टार को लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं तब उनके फैंस भला कहां पीछे रहने वाले थे. थलाइवा के जन्मदिन पर चेन्नई की सड़कों पर जगह-जगह लोग हाथ में जन्मदिन की बधाइयों वाला बैनर लिए खड़े हैं. तो उनके कई चाहने वाले चेन्नई के उनके आवास पर केक और गुलदस्ते लेकर पहुंच गए. सुबह से ही उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ जमा है. कोई उनकी तस्वीर लिए खड़ा है तो कोई केक और चॉकलेट. सारे फैंस अपने सुपर स्टार की एक झलक पाने को बेकरार नजर आए.
ये भी देखें : Dilip Kumar की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Saira Banu, सुभाष घई और धर्मेंद्र ने दी तसल्ली