Dilip Kumar 99th Birth Anniversary: अपने जामने की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने जब अपने पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बाद पहली बार उनके 99वें जन्मदिन पर घर के बाहर कदम रखा, तो वे बड़ी ही भावुक नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस पति को याद कर रोते हुई नजर आईं.इस दौरान एक्ट्रेस पति को याद कर रोते हुई नजर आईं. इस दौरान धर्मेंद्र (Dharmendra) और सुभाष घई ने उनका हौंसला बढ़ाया 11 दिसंबर को दिलीप कुमार की 99वीं बर्थ एनिवसर्री पर सुभाष घई के विसलिंग वुड्स इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सायरा, .सुभाष घई, धर्मेंद्र समेत कई लोगों ने ट्रेजडी किंग को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान सायरा बानो ने दिलीप साहब को बहुत याद किया. वे इमोशनल होती नजर आईं.
इस कार्यक्रम के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इंस्टिट्यूट के छात्रों ने दिलीप कुमार की पेंटिंग्स बनाई, जिसके अनावरण के लिए सायरा बानो (Saira Banu) यहां पहुंची और दिलीप साहब की तस्वीरों को देख खूब प्यार जताया और फिर भावुक हो गईं. दिग्गज एक्टर और दिलीप साहब के करीबी दोस्त धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस दौरान सायरा बानो का हौंसला बढ़ाया.
ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने 7 जुलाई, 2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. सायरा बानो ने कहा है कि दिलीप कुमार को वे हमेशा याद रखेंगी.
ये भी देखें : Ankita Lokhande की शादी की रस्में शुरू, हथेली पर चढ़ा मेहंदी का रंग