राज्यसभा में मंगलवार को कोरोना (Coronavirus) के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा, सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोगों की मौत हुई क्या ये रहस्य ही बना रहेगा, उन्होंने कहा कि इस मसले पर सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है.
साथ ही खड़गे ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद जिम्मेदारी नहीं लेते हैं बल्कि बलि का बकरा ढूंढते हैं.
खड़गे ने कहा कि, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि लोग थाली बजाएं, मोमबत्तियां जलाएं और लोगों ने उनकी बात पर भरोसा किया और वही किया लेकिन उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया बल्कि निराश किया. अपनी जिम्मेदारी को लेने की बजाय हेल्थ मिनिस्टर को ही बलि का बकरा बना दिया.