Rakesh Tikait Exclusive: क्रांतिकारी राकेश टिकैत को आपने दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन के दौरान देखा ही होगा लेकिन राकेश टिकैत का किसानी वाला अवतार कैसा है? एक किसान के तौर पर राकेश टिकैत का क्या वखरा स्वैग है?
editorji के साथ खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कई मुद्दों पर दिल खोलकर अपनी राय रखी. उन्होंने ये भी बताया कि एक वक्त था जब वो कमांडो बनना चाहते थे. उन्होंने अपने पुलिसिया करियर के कुछ पुराने किस्से भी खंगाले. आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि राकेश टिकैत बॉम्ब स्क्वायड टीम में ही अपना ट्रांसफर चाहते थे.
इसके अलावा किसानों के इस बड़े नेता ने यूपी चुनाव को लेकर अपने सियासी पत्ते खोलने की रणनीति पर भी बात की. editorji के रोहित विश्वकर्मा के साथ खास बातचीत में राकेश टिकैत ने पूरा समा बांध दिया. आपे भी देखें राकेश टिकैत का दिलचस्प इंटरव्यू.
ये भी पढ़ें| UP Election: अबकी बार किसकी सरकार? देखिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल मेरठ में किसानों का क्या है मूड