बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) कई बार ये दावा कर चुकी हैं कि वह शादीशुदा हैं और उनके पति रितेश विदेश में रहते हैं. लेकिन अब तक रितेश का चेहरा किसी के सामने नहीं आया है. अब इस बीच खबर आ रही है कि रितेश इस बार बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खुद राखी सावंत के पति रितेश ने अपने बिग बॉस 15 में एंट्री करने की पुष्टि की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि बिजनेस की वजह से वो पिछले सीजन में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्होंने यह भी कहा कि अगले सीजन में वे जरूर दिखाई देंगे.
बता दें कि राखी के फैन्स उनके बिग बॉस 14 में आने के बाद से रितेश का इंतजार कर रहे थे. सभी को उम्मीद थी कि बाकी कंटेस्टेंट्स की फैमिली या पार्टनर की तरह राखी के पार्टनर भी शो पर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें :The Big Picture Promo: Ranveer Singh बताएंगे घर बैठे पैसे कमाने का तरीका, देखिए उनके क्विज शो का प्रोमो