रक्षाबंधन ( Rakshabandhan) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी अपने भाई-बहन को सोशल मीडिया के जरिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर की है.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपने फैंस को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं. अपने भाई-बहनों के साथ इस पल को संजोएं और खास यादें बनाएं.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी भाई को राखी बांधते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया. साथ ही एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.
ऋतिक रोशन और उर्वशी रौतेला ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को बधाई दी.
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने रक्षाबंधन के मौके पर रणबीर के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की. रिद्धिमा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी राखी सबसे बेस्ट को. ढेर सारा प्यार.
जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने भी भाई फरहान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- फरहान और मैं. हैप्पी रक्षाबंधन.
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अपने बेटे रवि की राखी की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रवि की राखी कजिन दीया के साथ.
धर्मेंद्र ने फौजी को एक महिला के राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी रक्षाबंधन.. त्योहार ये किसी पूजा से कम नहीं.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 15 Promo: क्या रेखा बनेंगी 'बिग बॉस' की नई आवाज? शो का प्रोमो देख कर बढ़ा फैंस का एक्साइटमेंट