BSP Prabuddha Sammelan: BSP के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने BJP पर आरोप लगाया है कि ये सरकार राम मंदिर के नाम पर लोगों से वसूले गए करोड़ों रुपए आने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर के नाम पर लिए गए पैसे से चुनाव में बड़े-बड़े हेलीकॉप्टर और बड़ी-बड़ी गाड़ियां जनसभा में उतरेंगी. गोंडा के गांधी पार्क में आयोजित बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केवल राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करती है.
ये भी देखें । Kisan Andolan: खट्टर और कैप्टन में फिर जुबानी जंग, खट्टर ने कहा- वो होते कौन हैं मेरा इस्तीफा मांगने वाले
BSP नेता बोले कि अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा की रकम राम मंदिर के नाम पर बतौर चंदा वसूला जा चुका है, लेकिन इस चंदे का कोई हिसाब नहीं है. सतीश मिश्रा बोले कि भाजपा सरकार बस भूमि पूजन कर लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी के सबसे पिछड़े जिलों में अयोध्या शामिल है, लेकिन इतना पैसा आने के बावजूद अयोध्या का कोई विकास क्यों नहीं हुआ.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि महिला सुरक्षा का दावा करने वाली इस योगी सरकार में हर 2 घंटे में महिलाओं के साथ रेप जैसी घटना हो रही है. यही नहीं चुनाव के दौरान महिलाओं का चीर हरण हो रहा है. योगी सरकार पर ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.