PM मोदी के प्रखर आलोचक और मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कहा है कि अपने वर्तमान अवतार में कांग्रेस कभी भारतीय जनता पार्टी का विकल्प नहीं बन सकती है. गुहा ने अपने लेख में गांधी परिवार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्हें न सिर्फ टॉप लीडरशिप से बल्कि पार्टी से भी पूरी तरह अलग हो जाना चाहिए. गुहा के मुताबिक सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता इसलिए हैं क्योंकि वो सिर्फ परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन वे किसी वैचारिक आधार पर एक नहीं है. गुहा ने राहुल गांधी की गंभीरता को लेकर बिहार चुनाव का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि चुनाव प्रचार के बीच ही राहुल गांधी छुट्टियां मनाने चले गए थे. इसके उलट BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन जगहों पर रैलियों की घोषणा की जहां पर पार्टी ने खराब प्रदर्शन किया था. अपने लेख में गुहा ने मोदी, शाह और नड्डा को सेल्फ मेड बताया.