पूव भारतीय क्रिकेटर रमेश पवार को महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन जारी किया था जिसके बदले में 35 लोगों ने अप्लाई किया. 3 सदस्यों के बीसीसीआई पैनल में मदन लाल, सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह शामिल थे जिन्होंने सभी का इंटरव्यू लिया और पवार को चुना. बता दें कि रमेश पवार कोच रमण की जगह लेंगे जिन्होंने साल 2018 में पवार की जगह ली थी. रमेश पवार साल 2018 में जुलाई से नवंबर तक महिला क्रिकेट टीम के कोच रहे थे.