पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने मुख्य कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq ) को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमीज राजा ने मिस्बाह को गरीबों का एमएस धोनी (MS Dhoni) बताया. उनका मानना है कि धोनी की ही तरह मिस्बाह का स्वभाव भी काफी शांत है, मगर अब बदलते आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से उन्हें अपनी सोच में बदलाव करना होगा. राजा ने क्रिकेट बाज यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'मिसबाह को अपना नरम रवैया बदलना चाहिए और पाकिस्तान को आक्रामक स्टाइल में खेलने का बढ़ावा देना चाहिए. इसके अलावा रमीज राजा (Ramiz Raza) ने भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और टीम के कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता की भी तारीफ की है.