‘Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani’की शूटिंग की तस्वीरें हर दिन सामने आ रही थीं. जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को शूटिंग के दौरान मस्ती करते देखा गया. ये फिल्म एक लवस्टोरी है इंडिया टुडे की लेटस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के किसिंग सीन्स भी होंगे. फैंस को दोनों के बीच कई इंटिमेट सीन्स देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें:फिल्म 'VED' से Riteish Deshmukh का डायरेक्शन में डेब्यू, जेनेलिया का सपना हुआ सच
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'Gully Boy'में किसिंग सीन्स थे, जिसको लेकर आलिया-रणवीर सुर्खियों में रहे. लेकिन जहां रणवीर सिंह अब शादीशुदा हैं, वहीं आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और बहुत जल्द उनसे शादी करने वाली है. तो क्या दोनों किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल होंगे.
फिल्म में आलिया भट्ट मिडिल क्लॉस लड़की का किरदार निभाएंगी वहीं रणवीर सिंह हाई क्लास सोसाइटी से होंगे. फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 में रिलीज होगी.