एक्टर रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh)डायरेक्टर की कुर्सी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रितेश मराठी फिल्म 'वेड' के साथ अपने निर्देशन की शुरूआत करने जा रहे हैं. रितेश ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान किया. रितेश ने लिखा, '20 साल तक कैमरे के सामने रहने के बाद मैं पहली बार इसके पीछे खड़े होने के लिए तैयार हूं'. फिल्म 12 अगस्त 2022 को रिलीज होगी
ये भी देखें: Radhe Shyam का नया गाना Soch Liya हुआ रिलीज, प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
रितेश की फिल्म में उनकी वाइफ जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh)भी नजर आएंगी. जेनेलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा- 'मेरी पहली मराठी फिल्म, एंड बैक टू द मूवीज - फाइनली' जेनेलिया लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. जेनेलिया को आखिरी बार 2020 में अनीस बाज्मी की फिल्म ‘इट्स माय लाइफ’ में देखा गया था.