रणवीर सिंह (Ranveer Singh)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)स्टारर फिल्म '83' को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है. जिसके बाद से फिल्म मेकर्स काफी खुश हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि इससे ज्यादा से ज्यादा से दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे.
ये भी देखें:Kartik Aaryan क्रिकेटर के किरदार ने आने वाले हैं नजर? एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिया हिंट
फिल्म '83' 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप में हुई भारत की जीत पर बेस्ड है.
फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev)का किरदार निभा रहे हैं जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव बनी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और फिल्म क्रिटिक्स के लिए '83' का प्रीमियर किया जा चुका है.