रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 22 दिसंबर को मुंबई के एक पीवीआर में एक ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. इस इवेंट की खास बात ये है कि इसमें फिल्म की पूरी टीम के साथ 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाले सारे क्रिकेटर शामिल होने वाले हैं. जिसकी वजह से ये इवेंट काफी खास होने वाला है.
ये भी देखें:Katrina Kaif ने ससुराल में पूरी की 'चौंका चढ़ाने' की रस्म, बनाया हलवा
'83' का रेड सी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो चुका है. ऑडियन्स को ये फिल्म बहुत पसंद आई है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 83 को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का प्लॉट 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है. ये फिल्म बीते साल रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना महामारी की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.