बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन (Anniversary Celebration) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में ये जोड़ी सुकूनऔर सादगी के पल बिताते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की शादी को 14 नवंबर को तीन साल पूरे हो गए हैं.
तस्वीरों में दोनों पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही रणवीर सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ दिल, इंफिनिटी और नजर ना लगे वाला इमोजी बनाए हैं. रणवीर सिंह का ये पोस्ट मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर जल्द ही एक साथ फिल्म '83' में नजर आएंगे. इसके साथ ही दीपिका 'द इंटर्न' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वे अब रॉकी और 'रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें :Kangana Ranaut ने Mahatma Gandhi को बताया सत्ता का भूखा, जयपुर में शिकायत दर्ज