अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी बीजेपी की तारीफ की है और कांग्रेस आलाकमान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा, तब ही वह बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी. अल्वी ने कहा कि बीजेपी हर छोटे-बड़े चुनाव को जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करती है. साथ ही यह भी कहा कि भगवा पार्टी से मुकाबले के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी 24 घंटे काम करने की जरूरत है. राशिद अल्वी ने कहा कि कांग्रेस भी अपनी रणनीति बनाने के लिए 24/7 घंटे काम करेगी, तब जाकर ही हम उनसे लड़ पाएंगे. बता दें अल्वी का बयान ऐसे समय पर आया है जब गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है.