रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर दिलचस्प खुलासा किया है. रवीना के मुताबिक उनकी और सलमान की इतनी लड़ाई हुई थी कि खुद सलमान ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था.
दरअसल 'पत्थर के फूल' (Phattar-K-Phool) रवीना टंडन की डेब्यू फिल्म थी. इसमें सलमान खान (Salman Khan) ने उनके साथ काम किया था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया 'हम लोग एक ही क्लास के उन दो बच्चों की तरह थे जो हर चीज के लिए आपस में लड़ते थे. मैं साढ़े सोलह साल की थी जबकि सलमान 23 के थे. हम दोनों ही बिगड़ैल थे. सलमान और मेरा नेचर एक जैसा है. लगभग एक ही घर में पले-बढ़े थे क्योंकि सलीम अंकल और मेरे पापा एक साथ काम करते थे. यह ऐसा था जैसे हम घर से ही अपनी लड़ाई जारी रखे हुए थे. हम पूरी फिल्म में लड़े और सलमान ने कहा, 'मैं उनके साथ काम नहीं करूंगा'. हालांकि इसके बाद हमने फिर 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया.'
बता दें कि रवीना इन दिनों अपने परिवार के साथ लॉस एंजिल्स में छुट्टियां मना रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आएंगी.
ये भी देखें : फिल्म Satyameva Jayate 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू' हुआ रिलीज, गाने में दिखी जॉन और दिव्या की केमिस्ट्री