जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) के दमदार ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है 'मेरी जिंदगी है तू' (Meri Zindagi Hai Tu). इस रॉमांटिक सॉन्ग में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)के बीच दिलचस्प केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने को बॉलीवु़ड के टैलेंटेड सिंगर जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है जबकि इस गीत के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इसे रोचक कोहली ने क्रिएट किया है.
गाने की तारीफ करते हुए जॉन ने कहा कि जब उन्होंने ये गाना सुना तो उन्हें पहली बार में ही इससे प्यार हो गया. निर्देशक मिलाप झवेरी की ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Aryan Khan को बेल ना मिलने पर Hrithik Roshan ने जताई हैरानी, कहा- अगर ये तथ्य हैं तो ये काफी दुखद