देश में विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच सोमवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधा. रविशंकर ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सिर्फ विरोध के नाम पर विरोध कर रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविशंकर बोले कि कांग्रेस ने 2014 के अपने मैनिफेस्टो में कहा था कि हम APMC एक्ट में संशोधन करेंगे. उन्होंने शरद पवार और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. कहा कि शरद पवार ने APMC एक्ट के बदलने से लेकर किसान मंडियों को फ्री करने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी तक लिखी थी. तो अखिलेश यादव को याद दिलाया कि कृषि संबंधित मामलों की संसदीय समिति में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि किसानों को मंडी कल्चर से बाहर लाना जरूरी है.