केंद्रीय मंत्रिपरिषद (union council of ministers) में व्यापक फेरबदल के बाद अब भाजपा संगठन (BJP Organization) में भी बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) एवं प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) को जल्द ही भाजपा संगठन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. इन दोनों नेताओं को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव (National secretary General) अथवा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा इन दोनों को अगले साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.
बता दें कि बीते सात जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में व्यापक फेरबदल हुआ था. जिसमें रविशंकर प्रसाद व प्रकाश जावडेकर समेत 12 केंद्रीय मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद रविवार यानी 11 जुलाई को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय सचिवों की बैठक की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर नड्डा और दूसरे नेता उनके आवास पर पहुंचे और आगे की रणनीति पर चर्चा की. समझा जा रहा है कि जल्द ही इस्तीफा देने वाले नेताओं की नई जिम्मेदारियों का ऐलान किया जा सकता है.