टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय अभियान के खत्म होने के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी पूरा हो गया. इस मौके पर उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बायो बबल पर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि ICC या क्रिकेट बोर्ड्स इस पर अगर समय रहते फैसला नहीं लेते तो इसका सीधा असर क्रिकेट पर पड़ेगा. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन हम करीब छह महीने से बायो बबल में रह रहे हैं. मैं मानसिक रूप से थका हुआ हूं, खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थके हुए हैं. शास्त्री ने साफ किया कि अगर ऐसा ही सख्त बायोबबल रहा तो खिलाड़ी इंटरनेशनल कमिटमेंट्स से पीछे हट सकते हैं.
T20 WC: खत्म हुआ टीम इंडिया का सफर, इंडियन क्रिकेट से विराट-शास्त्री युग का भी अंत!
इसके अलावा, उन्होंने अपने टर्म के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में टीम ने जो हासिल किया वह शानदार रहा.