कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने खास मुकाम हासिल कर लिया है. अश्विन हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऑफ स्पिनर ने यह खास उपलब्धि अपने 80वें टेस्ट मैच में हासिल की है.
अश्विन ने टॉम लाथम के रूप में टेस्ट क्रिकेट में अपना 418वां विकेट चटकाया और हरभजन को पीछे छोड़ा। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब कपिल देव और अनिल कुंबले ही अश्विन से आगे हैं. कपिल देव ने 434 और अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट चटकाए हैं.