कांग्रेस ने लोकसभा में पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को बजट सत्र के लिए विपक्ष का नेता नियुक्त किया है. वह पश्चिम बंगाल के सांसद और सीनियर लीडर अधीर रंजन चौधरी की जगह लेंगे. गुरुवार को कांग्रेस की ओर से इस फैसले की जानकारी दी गई. फिलहाल बजट सत्र में पार्टी की ओर से मुद्दों को उठाने की जिम्मेदारी बिट्टू की होगी. बताया जा रहा है कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और उप नेता गौरव गोगोई विधानसभा चुनावों में व्यस्त हैं, इस कारण रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा में कांग्रेस के नेता बनाए गए हैं. बता दें कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक रवनीत सिंह बिट्टू कृषि कानूनों पर सरकार के खिलाफ नारे लगाने के कारण चर्चा में आए थे.