RCB Vs MI: IPL में रविवार का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार रहा. RCB ने ना सिर्फ UAE में अपनी हार का सिलसिला तोड़ा बल्कि मुंबई जैसी मजबूत टीम को 54 रनों के बड़े अंतर से एकतरफा अंदाज में धूल चटा दी.
मैच में रोहित की पलटन के सामने 166 रनों का टारगेट था, लेकिन हर्षल पटेल की हैट्रिक और RCB की बॉलिंग स्क्वॉड ने मुंबई के स्ट्रॉन्ग बैटिंग लाइनअप को 111 रन पर ही बिखेर कर रख दिया.
ये जीत RCB के साथ-साथ कैप्टन कोहली के लिए भी खास रही. विराट ने इस मैच में 51 रनों की ताबड़तोड़ हाफ सेंचूरी की बदौलत T-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए. कोहली ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये कीर्तिमान बनाने वाले कोहली भारत के पहले और वर्ल्ड के पांचवें खिलाड़ी बन गए.
ये भी पढ़ें| CSK Vs KKR: जडेजा ने एक ओवर में पलटा मैच, KKR को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची धोनी एंड कंपनी