लगता है चाचा शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश यादव को आने वाले चुनाव में आसानी से साथ नहीं देने वाले हैं. शिवपाल यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय नहीं होगा, लेकिन पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं. शिवपाल ने कहा कि देश में भाजपा को हराने के लिए सभी समाजवादियों को एक होना पड़ेगा. इससे पहले समाजवादियों ने समाज के दम पर ही चार बार सरकार बनायी थी. उधर शिवपाल सिंह यादव ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी जिला पंचायत के चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेगी.